logo

  • 21
    10:02 pm
  • 10:02 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

VIDEO: नोरा फतेही को फोटोग्राफर ने कहा कुछ ऐसा हंसी नहीं रोक पाए गुरु रंधावा

नोरा फतेही और रंधावा का गाना 'डांस मेरी रानी' धूम मचा रहा है। दोनों गाने को प्रमोट करने के लिए साथ दिखाई दे रहे हैं। इस बीच फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि गुरु अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस वीडियो को गुरु रंधावा ने शेयर किया है। बता दें कि गुरु और नोरा फतेही दो गानों में साथ दिखाई दे चुके हैं। इस गाने को दौरान दोनों की डेटिंग की अफवाह उड़ चुकी है। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच दोस्ती कुछ ज्यादा ही गहरी है। हालांकि गुरु और नोरा इस पर सफाई भी दे चुके हैं। 

 


नोरा बोलीं- कम से कम बहनजी नहीं कहा


गुरु रंधावा और नोरा फतेही 'टॉक ऑफ द टाउन' बने हुए हैं। इस बीच उनका मजेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल गुरु और नोरा पपराजी को पोज दे रहे थे। तभी एक फोटोग्राफर नोरा जी की जगह उन्हें रानी जी बुलाता है। गुरु इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाते क्योंकि उनके दोनों गानों में नोरा उनकी 'रानी' हैं। इस बीच एक और आवाज आती है 'नोरा पाजी' ये सुनकर नोरा भी हंसने लगती हैं। फिर नोरा कहती हैं, कम से कम इसने बहनजी नहीं बोला। तभी फोटोग्राफर सफाई देते हैं कि उनका कहना का मतलब था, नोरा एंड पाजी।

 

 

 

 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments