भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है और टीम ने 3 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। इस समय शेवोन डेनियल और अंजला बांदारा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। भारतीय टीम 8वीं बार है अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंची है।
LIVE UPDATES:
11: 35 AM श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है और टीम ने 3 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। राज बावा ने चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इस समय शेवोन डेनियल और अंजला बांदारा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
11: 05 AM : भारत की अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: हरनूर सिंह, ए. रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।
श्रीलंका की अंडर19 प्लेइंग इलेवन: चामिंडु विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), रानुदा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बांदारा (विकेटकीपर), यासिरु रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना।
11: 00 AM : भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Comments
Leave Comments