logo

  • 05
    01:58 am
  • 01:58 am
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

छप्परफाड़ रिटर्न: 1.63 रुपये के इस छोटे शेयर का बड़ा धमाका, एक लाख रुपये को बना दिया 3.37 करोड़

Multibagger stock: शेयर बाजार के निवेशकों का धैर्य ही उन्हें करोड़पति बनाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है अवंती फीड्स के शेयर। एनएसई पर हैदराबाद स्थित इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹1.63 (8 जनवरी 2010 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर ₹550.05 (30 दिसंबर 2021 को एनएसई पर बंद ) हो गई , जो लगभग 12 वर्षों में 33,650 प्रतिशत बढ़ गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने 12 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश प्रति शेयर  ₹1.63 के स्तर पर खरीदकर किया था, तो उसका ₹1 लाख आज ₹3.37 करोड़ हो गया होता। आज सुबह यह स्टॉक 553.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।


पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹525 से ₹550 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों की बात करें तो अवंती फीड्स के शेयर की कीमत ₹545.85 से बढ़कर ₹550.05 हो गई है, जो इस अवधि में 1 फीसदी से भी कम है। लेकिन, पिछले 5 वर्षों में, मल्टीबैगर शेयर की कीमत लगभग ₹175 से ₹550 तक ऊपर की ओर बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 210 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।

इसी तरह, पिछले 10 वर्षों में, अवंती फीड्स के शेयर की कीमत ₹8.18 से बढ़कर ₹5550.05 हो गई है, इस अवधि में लगभग 6600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले करीब 12 वर्षों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹1.63 से ₹550 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 337 गुना वृद्धि हुई है।

 

निवेश पर प्रभाव

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक अवंती फीड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.05 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इसमें बना  हुआ है तो उसका ₹1 लाख आज  ₹3.10 लाख हो गया होगा। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹56.50 लाख हो जाता।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

You can share this post!

Comments

Leave Comments