टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि भले ही मेहमान टीम पहली पारी में 202 रन ही बना सकी, लेकिन अभी एभी मैच में वापसी कर सकती है। जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। अश्विन का मानना है कि द वांडरर्स स्टेडियम की टू पेस्ड पिच के हिसाब से यह स्कोर भले ही कम है, लेकिन टीम इंडिया की बॉलिंग स्ट्रेंथ को देखते हुए टीम अभी भी मैच में वापसी कर सकती है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने भारत की ओर से 46 रनों की पारी खेली।
अश्विन से जब इस मैदान पर स्कोर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में क्या अच्छा स्कोर है यह बहुत ट्रिकी सवाल है। टॉस जीतना हमेशा अच्छा रहता है और पहले बल्लेबाजी करते हुए आप कम से कम 260 या 270 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। दक्षिण अफ्रीका हमेशा पहले बल्लेबाजी करता है और कम से कम 250 रन बनाता है और मैच पर पकड़ मजबूत करता रहा है। शायद हमने कम रन बनाए, लेकिन हमारे पास अच्छी बॉलिंग है और उम्मीद करते हैं कि हम दूसरे दिन जल्द विकेट चटकाएंगे।'
सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन निराशाजनक रहा। विराट कोहली बैक में दिक्कत के चलते नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया महज 202 रनों पर सिमट गई। राहुल ने 50 और आर अश्विन ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी भी 167 रन पीछे है, लेकिन उनके खाते में नौ विकेट बचे हुए हैं।
Comments
Leave Comments