WB SET Answer Key 2021: आंसर की WB SET Answer Key 2021: पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग, WBCSC ने WB SET आंसर की 2021 जारी कर दी है। उम्मीदवारों WBCSC की आधिकारिक साइट wbcsc.org.in या wbcsconline.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने आंसर की के साथ प्रश्न पत्र और जुंबलिंग फॉर्मूला भी जारी किया है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सभी विषयों की सीरीज-X की आंसर की अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपलोड किए गए जुंबलिंग फॉर्मूला का पालन करते हुए श्रृंखला के प्रश्नों का मिलान करें। आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 6 फरवरी, 2022 तक है। आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले उन्हें wbcscsetkeys2022@gmail.com पर मेल भेजना होगा।
- डायरेक्ट आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
WB SET Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in. पर जाएं।
स्टेप 2- "WB SET Answer Key 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 5- उत्तर कुंजी की चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 6- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Comments
Leave Comments