logo

  • 21
    10:26 pm
  • 10:26 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

Galaxy S22 के लॉन्च से पहले iPhone 13 पर मिल रहा 23000 रुपये का डिस्काउंट, हाथ से न निकल जाए बंपर डील

iPhone 13 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, दरअसल सैमसंग गैलेक्सी S22 के लॉन्च से पहले iPhone 13 को भारी छूट पर बेचा जा रहा है। क्योंकि Galaxy S22 फोन iPhone 13 को कड़ी टक्कर दे सकता है। iPhone 13 के 128GB वाले मॉडल का प्राइस कम कर इसे iPhone 13 Mini के 128GB की कीमत पर बेचा जा रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए एक पुराना आईफोन है, तो आप इस फोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी ओर से iPhone 13 की कीमतों में कटौती नहीं की है। इस ऑफर का लाभ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लिया जा सकेगा। 

 

iPhone 13 की कीमत में बड़ी कटौती
iPhone 13 का 128GB वैरिएंट 79,900 रुपये की कीमत पर बिकता है। अमेजन इस फोन को सीधा 5000 रुपये सस्ता बेच रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये रह जाती है। वहीं अगर आप यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड, कोटक बैंक कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन करते हैं तो आपको 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी और iPhone 13 का प्राइस कम होकर 68,900 रुपये हो जाएगा।

आप iPhone 13 पर और भी बेहतर डील हासिल करने के लिए Amazon के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप 64GB iPhone XR को एक्सचेंज कर सकते हैं और सभी इन-बॉक्स एक्सेसरीज के साथ आप iPhone 13 पर 12,150 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस एक्सचेंज ऑफर के बाद iPhone 13 को आप सिर्फ 56,750 रुपये में खरीद सकते हैं। यदि आप अपने पुराने फोन पर अधिक कीमत प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने पुराने आईफोन को स्मार्टफोन बाजार में बेचने का भी प्रयास कर सकते हैं।

 

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस
एप्पल आईफोन 13 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इस कैमरे में स्मार्ट एचडीआर 4, नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग, और सिनेमैटिक मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में नाइट मोड के साथ 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप, 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और मजबूती के लिए सिरेमिक शील्ड लगा है। 

 

Galaxy S22 सीरीज की खासियत 
Samsung Galaxy S22 Ultra को सबसे ज्यादा आकर्षण उसके कैमरे को लेकर है। बताया गया है कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा कैमरा नमूना बहुत ही शानदार है। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ एक 108-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर के साथ आएगा। डुअल 10-मेगापिक्सल सेंसर भी होंगे। इनमें एक 3x और दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ होगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments