logo

  • 21
    10:27 pm
  • 10:27 pm
logo Media 24X7 News
news-details
एजुकेशन

HP Board Term 1 Result 2022: आज आ सकते हैं परिणाम, यहां पढ़ें अपडेट

HP Board Term 1 Result 2022:  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से  HPBOSE टर्म 1 परिणाम 2021-22 आज या कल जारी किए जाने की संभावना है। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं।

 

HPBOSE के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड परिणामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। परीक्षाओं को री- चेकिंग कर लिया गया है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए वेटेज की दोबारा चेक कर रहे हैं कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। रिजल्ट आज या कल जारी किया जा सकता है। अगर हमारा कार्य  शाम 5 बजे तक समाप्त होता है तो रिजल्ट कल जरूर जारी कर दिया जाएगा। इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी क्योंकि यह फर्स्ट टर्म का परिणाम है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में होंगी।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम

hpbose.org

results.gov.in

HPBOSE term 1 result: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट HPBOSE  पर जाएं।

स्टेप 2- "HPBOSE class 10th and class 12th result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना भूलें।

मार्किंग स्कीम

COVID-19 के प्रकोप ने पिछले साल बोर्ड परीक्षा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की थी। परिणाम की गणना कक्षा 10वीं, +1, 1, 2, प्री-बोर्ड, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल अंकों का उपयोग करके की गई थी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments