वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के मौके पर Flipkart पर मोबाइल बोनाजा सेल चल रही है। यह सेल 6 दिन की है, जो आज 9 फरवरी से शुरू हो कर 14 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल फोन पर कई बेहतरीन डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे अगर आप अपने लिए या अपने पार्टनर के लिए एक नया और सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको Realme के एक सस्ते स्मार्टफोन पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं Realme C11 2021 की। इस फोन की कीमत 7,500 रुपये से भी कम है। तो आइए जानते हैं Realme C11 2021 पर मिलने वाले इस शानदार ऑफर के बारे में।
Realme C11 2021 की कीमत और ऑफर्स
रियलमी के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप इस फोन को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 फीसद तक का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही 6,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर्स अपना पुराना फोन एक्सेंज कर नया फोन लेते हैं तो और उन्हें पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन उन्हें मात्र 549 रुपये में मिल सकता है। साथ ही इस फोन को 260 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Realme C11 (2021) के specifications
रियलमी सी11 (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.5 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलती है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी11 (2021) फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
रियलमी सी11 (2021) फोन की स्टोरेज 32 जीबी है, जिसके 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Comments
Leave Comments