logo

  • 25
    11:28 am
  • 11:28 am
logo Media 24X7 News
news-details
लाइफस्टाइल

बड़ा खुलासा: Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में इतनी होगी कीमत, 1999 रुपये कर लें बुक

Samsung Galaxy 22 सीरीज़ पिछले हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में ग्लोबली लॉन्च हो गई है। नए फ्लैगशिप सैमसंग स्मार्टफोन के जल्द ही भारतीय में दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है और इन फोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में पहले ही शुरू हो चुका है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, एक ताजा लीक ने Galaxy S22 and Galaxy S22 Ultra की कीमत खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही Galaxy 22 सीरीज़ के कलर ऑप्शन के बारे में भी डिटेल्स लीक हुई हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और एक ग्लास बैक है।

 

 

Samsung Galaxy S22 and Galaxy S22 Ultra की भारत में कीमत 
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू हो सकती है। गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा मॉडल जो एस पेन के साथ आता है के बारे में कहा जाता है कि इसकी शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S22+ की कीमत के बारे में कोई डिटेल नहीं मिली हैं।

 

Samsung Galaxy S22 and Galaxy S22 Ultra के कलर वैरिएंट

टिप्सटर इशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) ने MySmartPrice के सहयोग से भारत में गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल के कलर वैरिएंट लीक किए हैं। लीक के अनुसार, गैलेक्सी S22 का एक नया पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का ग्रीन कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। ये कलर वैरिएंट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी S22 को ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

 

 

सिर्फ 1,999 रुपये में कर ले गैलेक्सी S22 सीरीज का रिजर्वेशन 
गैलेक्सी S22 सीरीज के नए फोन फिलहाल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। सैमसंग इस फ्लैगशिप फोन को प्री-रिजर्व करने के लिए 1,999 रुपये ले रहा है जो रिफंडेबल अपफ्रंट प्राइस है। प्री-रिजर्व विंडो 21 फरवरी तक लाइव है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments