logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ऑटो

Safari, Nexon सहित Tata की कई गाड़ियों पर फरवरी में 40000 रुपए तक का डिस्काउंट, देखे डिटेल

Tata Motors फरवरी महीने में अपनी कई गाड़ियों पर डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। कंपनी ने टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी पर 40000 रुपए तक का लाभ दे रही हैं। ग्राहक एक्सचेंज बोनस, कैश एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ कॉर्पोरेट के तौर पर इनका लाभ उठा सकते है।

 

कंपनी नई टाटा टियागो और टिगोर पर 10,000 का कैश डिस्काउंट और 10000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही हैं। हालांकि ये ऑफर टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी पर लागू नहीं हैं। इसके अलावा, ग्रामीण लाभ के रुप में 2500 रुपए, कॉर्पोरेट लाभ के रूप में 3,000 और हेल्थ वर्कर्स के लिए 3,000 के लाभ दे रही है। 

Nexon पर ऑफर

 

Tata Nexon कॉम्पैक्ट SUV पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस, पेट्रोल ट्रिम्स पर कॉर्पोरेट और हेल्थ वर्कर स्कीम के तहत 3,000 की छूट और डीजल गाड़ियों के लिए 5,000 की छूट दे रही है। यह ऑफर डार्क एडिशन रेंज को छोड़कर पूरी नेक्सॉन रेंज पर लागू है।

Tata Safari, Harrier पर ऑफर

 

टाटा हैरियर और सफारी पर 40000 का एक्सचेंज बोनस दे रही हैं। इसके अलावा, हैरियर पर ग्रामीण लाभ, कॉर्पोरेट छूट और स्वास्थ्य हेल्थ वर्कर्स के लिए 5,000 की छूट भी मिलेगी। यह ऑफर कार के सभी वेरिएंट्स पर लागू है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments