देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अबतक 58 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को महाराष्ट्र से सबसे भयावह तस्वीर सामने आई, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों ने दम तोड़ दिया. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे.
कोरोना पर पीएम मोदी का संवाद
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इस दौराना कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी, साथ ही देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन पर भी बातचीत होगी. कोरोना वायरस के मसले पर ये दूसरी बार पीएम और सीएम के बीच की चर्चा होगी.
Comments
Leave Comments