logo

  • 21
    10:39 pm
  • 10:39 pm
logo Media 24X7 News
news-details
फोटो

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख

टीवी एक्स्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद से उनके परिवार के लोगों की जिंदगी थम सी गई है. 1 अप्रैल यानी बुधवार को प्रत्युषा की चौथी डेथ एनवर्सरी थी. उनके माता पिता आज भी मुंबई के कांदिवली में रहते हैं और इंसाफ की उम्मीद में हैं. उनका मानना है कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था.

टीवी एक्स्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद से उनके परिवार के लोगों की जिंदगी थम सी गई है. 1 अप्रैल यानी बुधवार को प्रत्युषा की चौथी डेथ एनवर्सरी थी. उनके माता पिता आज भी मुंबई के कांदिवली में रहते हैं और इंसाफ की उम्मीद में हैं. उनका मानना है कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था.

टीवी एक्स्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद से उनके परिवार के लोगों की जिंदगी थम सी गई है. 1 अप्रैल यानी बुधवार को प्रत्युषा की चौथी डेथ एनवर्सरी थी. उनके माता पिता आज भी मुंबई के कांदिवली में रहते हैं और इंसाफ की उम्मीद में हैं. उनका मानना है कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था.

प्रत्युषा के पिता का कहना है कि उन्हें तकलीफ इस बात से है कि मामले में अभी ट्रायल की शुरुआत नहीं हुई है.
क्या वे प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से हाल में मिले थे? इस पर प्रत्युषा के पिता ने कहा- हमने उसे डिंदोशी कोर्ट में देखा था. हमें देखकर उसका चेहरा बदल गया था, पसीना-पसीना हो गया.

वो कोर्ट में आया और डेट लेकर चला गया. बस तारीख पर तारीख मिल रही है.

 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments