logo

  • 21
    10:41 pm
  • 10:41 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

कोरोना: अमेरिका में 6 हफ्ते के बच्चे की मौत, 24 घंटे में 884 की गई जान

अमेरिका के इतर यूरोप में इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रिया में भी मंगलवार को ये आंकड़े 10 हजार को पार कर गए. कोरोना के 10,000 से अधिक मामलों के साथ यह दुनिया में 13वां और यूरोप का 9वां देश बन चुका है.

  • अमेरिका समेत 3 देशों में 1 लाख का आंकड़ा पार
  • कनेक्टिकट में 6 हफ्ते के नवजात शिशु की भी मौत
  • यू्एसए में सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में मौत, 1,941 लोग मरे
  • अब तक 13 देशों में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा केस

अमेरिका में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. एएफफी के अनुसार , वहां एक ही दिन में 884 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में एक दिन में कोरोना से हुई मौत के मामले में यह नया रिकॉर्ड है. मरने वालों में कनेक्टिकट में 6 हफ्ते का नवजात शिशु भी शामिल है.

अमेरिका में अब तक कोरोना के 213,372 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 4,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और वहां 83,948 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 1,941 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूयॉर्क के बाद न्यू जर्सी का नंबर

न्यूयॉर्क के बाद न्यू जर्सी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है और वहीं 22,255 केस सामने आए हैं जिसमें 355 की मौत हो चुकी है. इस बीच कनेक्टिकट के गवर्नर के अनुसार, उनके राज्य में 6 हफ्ते के एक नवजात शिशु की भी कोरोना से मौत हो चुकी है.

वहीं जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 46,809 मौतों के साथ कुल 932,605 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक 180 देशों में यह वायरस फैल चुका है.

चीन समेत 180 देशों में 932,605 मामले सामने आए हैं, जिनमें 13 देश ऐसे हैं जिनमें अब तक 10,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, इनमें से ज्यादातर यूरोपीय देश हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इटली में 13 हजार मौत

यूरोप में इटली में हालत सबसे ज्यादा खराब है. मंगलवार को इस देश में कोरोना वायरस महामारी के शिकार लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. इटली में संक्रमण की कुल संख्या 110,574 हो गई है, जिसमें अब तक 13,155 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के बाद स्पेन का नंबर है जहां 104,118 के सामने आए हैं और 9,387 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

इटली के अलावा जर्मनी में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 104,118 हो गई और जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 13,155 हो गई. रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए काम करने वाली सरकारी एजेंसी और अनुसंधान संस्थान, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के अध्यक्ष लोथर विलेर का कहना है कि जर्मनी में मृत्युदर बढ़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें--- मोदी बोले- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश

फ्रांस में भी कोरोना मामलों की संख्या 57,749 तक पहुंच गई, जिसमें 4,032लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में भी कोरोना के 29,474 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2,352 लोग मारे गए.

यूरोप में इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रिया में भी मंगलवार को ये आंकड़े 10 हजार को पार कर गए. अब तक ऑस्ट्रिया में 10,711 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कुल 146 लोगों की मौत हो चुकी है. 10,000 से अधिक मामलों के साथ यह दुनिया में 13वां और यूरोप का 9वां देश बन चुका है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments