नई दिल्ली, 02 अप्रैल 2020, अपडेटेड 03:16 IST
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. इस लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं, बाजार बंद हो गए हैं और लोगों का कामकाज ठप पड़ गया है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों का दिल्ली समेत कई शहरों से पलायन हो रहा है.
कुछ दिन पहले दिल्ली के आनंद विहार स्थित आईएसबीटी में प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लगा था. इनको ले जाने के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों को लगाया गया था. अब बुधवार को दिल्ली पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों के इस्तेमाल करने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले रविवार को आईटीओ पुल पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात रहे एक पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पूर्वी दिल्ली के शकरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
Comments
Leave Comments