logo

  • 19
    06:37 pm
  • 06:37 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

सीएसके को आईपीएल 2021 चैंपियन बनाने वाले फैफ डु प्लेसी को लगता है पाकिस्तान जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब किस टीम के सिर सजेगा, इसका फैसला 14 नवंबर को हो जाएगा। पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम यह खिताब अपने नाम करेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड अपने-अपने ग्रुप में नंबर-1 रहकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है, जो अभी तक अजेय रही है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी का मानना है कि पाकिस्तान इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकता है। पाकिस्तान ने लीग राउंड में भारत, न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीमों को हराया है।

 

दक्षिण अफ्रीकी टीम चार मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई, बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे। फैफ को इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना गया, इससे पहले हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। सीएसके को चैंपियन बनाने में डु प्लेसी का बड़ा हाथ रहा था। डुप्लेसी ने कहा, 'पाकिस्तान खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस दौड़ में शामिल है। वह हाल के समय में आईसीसी ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आए हैं, तो मुझे लगता है कि कीवी टीम भी खिताब जीत सकती है।'

डु प्लेसी ने साथ ही कहा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही अंदाजा लग गया था कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, 'यह मेरा फैसला नहीं था, लेकिन मुझे पहले से अंदाजा था कि मैं टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा। जब मुझे श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था, तो मुझे लग गया था कि मुझे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।'

You can share this post!

Comments

Leave Comments