Samsung ने भारत में बजट स्मार्टफोन Galaxy M12 और Galaxy F12 की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है, नई कीमत 7 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर लागू हो गई है। दोनों फोन एक ही हार्डवेयर से लैस हैं और एक समान डिजाइन के भी हैं। दोनों डिवाइस में 90Hz डिस्प्ले, क्वाड-रियर कैमरा, 6000mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों फोन को केवल RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन ही अलग बनाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सैमसंग Galaxy M12 और Galaxy F12 की नई कीमतों के बारे में:
Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 की कीमतें हुई इतनी महंगी
4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी M12 की कीमत अब 11,499 रुपये हो गई है। जिसकी कीमत पहले 10,999 रुपये थी। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन 10,999 रुपये से 11,499 रुपये हो गई है। इसके साथ ही Galaxy F12 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अब 12,499 रुपये हो गई है।
Comments
Leave Comments