logo

  • 26
    06:56 pm
  • 06:56 pm
logo Media 24X7 News
news-details
महाराष्ट्र

द. अफ्रीका से मुंबई आए 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की हो रही जांच

कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले मिलने के बाद अब मुंबई में डर फैल गया है। 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट था या नहीं, इसकी पुष्टि  के लिए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा जयपुर में द. अफ्रीका से आए 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। इन लोगों के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज गए हैं। द. अफ्रीका से आए इन लोगों के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

देश भर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी के टेस्ट हो रहे हैं और पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद सतर्कता और बढ़ गई है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments