logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Updates: देश में कोरोना के रेड जोन, वो 10 राज्य जहां से आ रहे हैं 77 फीसदी नए केस

मंत्रालय के मुताबिक, 'कुल एक्टिव केस में से 60.35 फीसद कोरोना मरीज महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहे हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों में से भी करीब 60 प्रतिशत (59.42 प्रतिशत) इन्हीं राज्यों से हैं.'

भारत में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 50,20,360 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,290 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,066 हो गई है. वहीं, भारत में कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 39,42,361 हो है. 

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का करीब 20 फीसदी है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 78.28 फीसदी है. परेशान करने वाली बात ये है कि कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से 77 फीसदी मरीज सिर्फ 10 राज्यों से हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, असम और केरल. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव कोरोना मरीजों में से आधे के करीब (48.8 प्रतिशत) 3 राज्यों, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से हैं. वहीं, अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तेलंगाना का करीब एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) योगदान है.

सबसे ज्यादा मौत वाले 10 राज्य...

सबसे ज्यादा मौत के केस वाले 10 राज्य

मंत्रालय के मुताबिक, 'कुल एक्टिव केस में से 60.35 फीसद कोरोना मरीज महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहे हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों में से भी करीब 60 प्रतिशत (59.42 प्रतिशत) इन्हीं राज्यों से हैं.' देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी और कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है.'

देश में कोविड-19 के मामलों ने सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंचे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

राज्यवार कोरोना अपडेट

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय (JHU) द्वारा दुनिया भर के देशों के कोविड-9 आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है. JHU के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. वहीं, संक्रमण से मौतों की संख्या के लिहाज से दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments