logo

  • 20
    03:45 am
  • 03:45 am
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IND vs NZ: विराट कोहली की वापसी के बाद मुंबई टेस्ट के प्लेइंग XI को लेकर अजिंक्य रहाणे ने साधी चुप्पी, बोले- फैसला मैनेजमेंट लेगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मुंबई टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद किस बल्लेबाज को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ेगा। मुंबई टेस्ट का प्लेइंग XI कैसा होगा, इस सवाल पर रहाणे और हेड कोच राहुल द्रविड़ दोनों ने ही बहुत नाप तौल कर जवाब दिया। रहाणे ने जहां कहा कि फैसला टीम मैनेजमेंट की ओर से होगा, वहीं द्रविड़ ने कहा कि विराट से बातचीत और वहां की परिस्थितियों को देखकर टीम में बदलाव होंगे।

विराट कोहली को दरअसल पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया था, ऐसे में अजिंक्य रहाणे को कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालनी पड़ी। कानपुर में रहाणे 35 और चार रनों की पारी ही खेल सके और उनकी खराब फॉर्म फिलहाल जारी ही नजर आ रही है। वहीं विराट की जगह टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही सेंचुरी और हाफसेंचुरी जड़कर सबको प्रभावित किया। अय्यर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। रहाणे से जब मैच के बाद मुंबई टेस्ट के प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'अगले मैच में विराट वापस आ रहे हैं। हमें मुंबई टेस्ट तक देखना होगा। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, मैनेजमेंट फैसला लेगा।'

 

मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, 'हमने तय नहीं किया है कि हमारा प्लेइंग XI क्या होगा और यह बहुत जल्दी है। कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था। जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे। विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा।'

You can share this post!

Comments

Leave Comments