logo

  • 21
    10:34 pm
  • 10:34 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ऑटो

Yezdi Adventure को लेकर हुए कन्फ्यूज? इसी बजट में आती हैं 5 धांसू बाइक्स, दमदार है इंजन और फीचर

Yezdi ब्रैंड ने भारतीय बाजार में एक बार फिर एंट्री मारते हुए एक साथ तीन नई बाइक्स- Yezdi Adventure, Scrambler और Roadster लॉन्च की है। सबसे ज्यादा चर्चा येज़्दी एडवेंचर (Yezdi Adventure) मॉडल की हो रही है, जिसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के साथ है। इस बाइक की कीमत 2,04,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक के बारे में हम पहले ही आपको पूरी जानकारी दे चुके हैं। यहां हम आपको इसी प्राइस रेंज में आने वाले दूसरे ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो इंजन और फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं

1. Royal Enfield Himalayan
सबसे पहला विकल्प रॉयल एनफील्ड हिमालयन का ही है, जिसकी तर्ज पर येज़्दी एडवेंचर बनी है। हिमालयन की कीमत 2,14,887 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह एक ऑफ-रोड बाइक है, जो खासतौर पर टूरिंग के लिए बना है। इसके लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन और ब्लॉक-पैटर्न टायर्स के साथ बड़े फ्रंट और छोटे रियर स्पोक व्हील्स मिलते हैं। बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ 411सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.31PS और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 
 
2. Bajaj Dominar 400

अगली बाइक बजाज डोमिनार 400 है। हाल ही में इस बाइक को अपडेट करते हुए जीपीएस माउंट और एक लगेज रैक जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह एक बेहतर स्पोर्ट टूरर बाइक बन जाती है। यह भले ही एक प्रॉपर ऑफ रोडिंग बाइक न हो, लेकिन येज्दी एडवेंचर से ज्यादा स्पोर्टी और पावरफुल है। इसमें  KTM 390 Duke वाला ही इंजन दिया गया है, जो 40PS और 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की कीमत 2.12 लाख रुपये है। 

3. Honda CB350RS
यह एक क्रूजर बाइक है, जिसकी कीमत 1,99,739 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में 348 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 21.07PS और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जहां इसके ब्लॉक पैटर्न टायर इसे एक स्क्रैम्बलर जैसा एहसास देते हैं, वहीं CB350RS केवल 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर अलॉय व्हील और ग्राउंड क्लीयरेंस की कमी के चलते इसे हल्के ट्रेल्स पर ही चलाया जा सकेगा। 

4. Royal Enfield Classic 350
यह 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। गांव और शहरों में इसका काफी क्रेज है। नए मॉडल वाली क्लासिक 350 की कीमत 1,96,125 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बाइक का 350 सीसी इंजन 20.21PS और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले साल मिले अपडेट के साथ अब यह ज्यादा बेहतर सीटिंग पोजिशन और फ्यूल गेज समेत कई फीचर्स के साथ आती है। 

5. 2021 KTM RC 200
2021 केटीएम आरसी 200 की कीमत 2,08,717 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। लेटेस्ट मॉडल में कई सारे फीचर्स को अपडेट किया गया है। यह एक आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसमें 199.5सीसी का इंजन दिया गया है, जो 25.4 bhp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक शानदार कम्यूटर बाइक है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments