कांग्रेस पार्टी ने भले ही नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में पंजाब की बागडोर सौंप दी है, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी तल्खी कम होती नहीं दिख रही है। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को छोड़कर सभी कांग्रेस विधायकों और सांसदों को 21 जुलाई को दोपहर भोजन के लिए आमंत्रित किया है।
रविवार की रात 11 बजकर 40 मिनट पर जब सिद्धू पटियाला स्थित अपने आवास पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई थी। कैप्टन की सहमति के बिना कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू के हाथों में पंजाब की बागडोर सौंप दी है। हालांकि शुरुआती रुझान से ही साफ-साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच तालमेल बिठाने में काफी मुश्किल होने वाली है।
Comments
Leave Comments