देश में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है। बीते 24 घंटों में देश में 1,00,636 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा 1,74,399 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बीते 61 दिनों में पहली बार 24 घंटों में इतने कम नए केस मिले हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा नए केसों की तुलना में कम तेजी से घट रहा है, जो चिंता की वजह है। पिछले एक दिन में 2427 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या के लिहाज से भी बड़ी राहत मिली है। एक तरफ नए केसों का आंकड़ा 1 लाख पर आ गया है तो सक्रिय मामलों की संख्या 14 लाख पर आ गई है। पिछले एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की कमी आई है।
कोरोना से राहत का अनुमान इस बात से भी लगा सकते हैं कि लगातार 25 दिनों से नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 93.94% पर आ गया है। फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 6.21 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा 6.34 फीसदी ही रह गया है। बीते 14 दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है। इस बीच वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है। देश में अब तक 23.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
जल्द 3 करोड़ के पार होंगे भारत में कोरोना के कुल केस
सोमवार को आए कोरोना केसों के नए आंकड़ों के साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,89,09,975 हो गई है। जल्दी ही यह आंकड़ा 3 करोड़ के पार हो सकता है। बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और आने वाले दिनों में नए केसों की संख्या 1 लाख से भी नीचे जाने का अनुमान है। सोमवार के डेटा के मुताबिक पिछले एक दिन में 13,90,916 कोरोना टीके लगाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 15,87,589 सैंपल लिए गए हैं, जो कि 5 जून के मुकाबले कम है। तब 20,36,311 टेस्ट किए गए थे। देश में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग हो चुकी हैं।
Comments
Leave Comments