logo

  • 29
    03:21 am
  • 03:21 am
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

मुनव्वर फारूकी: गुरुग्राम कॉमेडी शो से भी हटाया गया नाम, पुलिस को मिली थी शिकायत

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) को एक और झटका लगा है। बेंगलुरु में उनका शो रद्द होने के बाद अब गुरुग्राम कॉमेडी शो से भी नाम हटा दिया गया है। सोमवार को गुरुग्राम पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी और उनके होने वाले शो को रद्द करने की मांग की गई थी। मामला बढ़ता देख आयोजकों ने मुनव्वर की परफॉर्मेंस को रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि ‘लोगों की सुरक्षा’ को देखते हुए फारूकी परफॉर्म नहीं करेंगे।   

पुलिस को मिली थी शिकायत

 

भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के आईटी हेड अरुण यादव ने इस मामले में शिकायत की थी। गुरुग्राम पुलिस अधिकारी ने बताया कि फारूकी का नाम प्रमोशनल पोस्टर्स से पहले ही हटा दिया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने कहा कि ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और कार्रवाई करने से पहले शिकायत के बारे में आयोजकों और मॉल अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।‘ 

भाजपा नेता ने की शिकायत

 

शिकायतकर्ता अरुण यादव ने कहा कि ‘फारूकी ने लगातार लाइव परफॉर्मेंसेस और शोज में हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। हम उन्हें गुरुग्राम कॉमेडी शो में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं देंगे।‘ 

आयोजकों ने क्या कहा

 

शो के आयोजक मुबिन टिसकर ने बताया कि ‘यह फारूकी और उनकी ओर से लिया गया फैसला है कि “लोगों की सुरक्षा” को देखते हुए उन्हें परफॉर्म नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज चल रहे हैं और हम किसी विवाद को होने नहीं देना चाहते।‘ इस मामले में मुनव्वर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। 

 

बेंगलुरु शो भी हुआ था रद्द

 

इससे पहले बेंगलुरु में भी मुनव्वर का शो कैंसिल कर दिया गया था। जिसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया, मेरा हो गया, गुड बाय। अन्याय।'

You can share this post!

Comments

Leave Comments