एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को अपने मंगेतर गौतम किचलु संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में काजल अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
फोटो में काजल के हाथों में लगी मेहंदी का गाढ़ा रंग साफ नजर आता है. काजल भी बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. तस्वीर में काजल ने ग्रीन कलर का प्रिंटेड सूट पहना है.
काजल अग्रवाल की ये फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. वे काजल की मेहंदी की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस की जिंदगी की नई शुरुआत के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
इससे पहले काजल ने अपनी बहन निशा संग फोटो शेयर की थी. कैप्शन में काजल ने लिखा था- मिसेज अग्रवाल रहते हुए मेरी पार्टनर निशा के साथ आखिरी दो दिन. फोटो में दोनों बहनों का आपसी प्यार और बॉन्ड दिखा था.
बता दें, काजल ने इसी महीने गौतम संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. काजल ने इंस्टा पोस्ट में बताया था कि वे 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी कर रही हैं. कोरोना की वजह से शादी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे. काजल की शादी काफी प्राइवेट होगी.
काजल की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो चुकी है. काजल और गौतम की शादी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. काजल और गौतम की साथ में केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
गौतम की बात करें तो वे मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. जो कि इंटीरियर डिजाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Discern Living के मालिक हैं. गौतम एक स्पोर्टसपर्सन भी हैं. गौतम संग काजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
काजल ने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. काजल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड से ज्यादा काजल को साउथ सिनेमा में सफलता मिली है.
काजल ने अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में काम किया था. मूवी में काजल का काम फैंस को काफी पसंद आया था. सिंघम के अलावा काजल ने स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी जैसी बॉलीवुड मूवीज में काम किया है.
Comments
Leave Comments