logo

  • 21
    10:41 pm
  • 10:41 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

सोनू सूद की फिर दिखी दरियादिली, कोरोना संक्रमित लड़की को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

सोनू सूद वैसे तो पूरे कोरोना काल में लोगों की मदद करते आ रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है। कोरोना निगेटिव होने के बाद सोनू फिर से पूरे जी जान से जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में जुटे हैं। 

एयरलिफ्ट कर लड़की को पहुंचाया
दरअसल सोनू सूद ने कोविड 19 से गंभीर रूप से बीमार लड़की को नागपुर से हैदराबाद इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराया है। 25 साल की लड़की भारती की स्थिति कोरोना की वजह से गंभीर बनी हुई है और उसके फेफड़े 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हैं। सोनू सूद की मदद से उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उसके फेफड़ों को ट्रांसप्लांट या फिर विशेष इलाज की जरूरत है जो हैदराबाद में ही हो सकता है।

Actor #SonuSood (@SonuSood) has arranged for a 25-year-old critically ill #COVID19 patient to be airlifted in an air-ambulance from Nagpur to Hyderabad for treatment. pic.twitter.com/CzrzsTRAVj

— IANS Tweets (@ians_india) April 23, 2021

वह मजबूती के साथ लड़गी- सोनू
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनू लगातार अस्पताल के डॉक्टर्स से संपर्क में हैं। सोनू ने कहा कि ‘डॉक्टर्स ने कहा कि 20 प्रतिशत की उम्मीद है। उन्होंने पूछा कि क्या हम आगे बढ़ें तो मैंने कहा, जी बिल्कुल। वह 25 साल की यंग लड़की है और वह इस मुश्किल घड़ी में मजबूती के साथ जूझेगी और बाहर आएगी इसलिए यह चांस लिया गया और हमने उसे एयरएम्बुलेंस से पहुंचाने का फैसला लिया। देश के सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम उसका इलाज करेंगे। वह जल्दी ठीक हो जाएगी और वापस आएगी।‘ 
संभवत: यह कोविड 19 का पहला केस है जिसके लिए एयरएम्बुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया। बता दें कि भारती के पिता रिटायर्ड रेलवे अधिकारी हैं। 

कोरोना को दी मात
सोनू सूद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेता के फैन्स काफी खुश हैं। सोनू सूद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘कोविड 19 का टेस्ट निगेटिव।‘ 17 अप्रैल को सोनू सूद कोविड पॉजिटिव हुए थे।

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments