राज्यवार कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
हरियाणा में भी 1000 मौतें
100 से कम मौत वाले राज्य
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि कोविड-19 स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी और लोगों को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मरीजों का घरों में पृथक-वास शुरू करने वाली ‘दुनिया में पहली’ है. जैन ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में कहा , 'कोविड-19 की स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी. हम रोजाना 60,000 से अधिक परीक्षण कर रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाना चाहिए और अन्य निर्देशों का पालन करना चाहिए.'
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 20,226 हो गई है. इसके अलावा चार महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 394 तक पहुंच गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 4,198 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में सामने आए नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. यहां प्रदेश भाजपा प्रमुख समीर मोहंती भी संक्रमित हो गए हैं.
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने समेत सरकार के समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली.
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार रात तक बढ़कर 1,250 हो गई. वहीं, राज्य में 1,730 नए संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं. जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,250 हो गई है. राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में अबतक आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,04,138 हो गई जिनमें से 16,726 रोगी उपचाराधीन हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आए हैं और 1,054 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है, जिसमें 9,90,061 मामले सक्रिय हैं और 38,59,400 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 80,776 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही
सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. क्लास में छात्र एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खुल सकेंगे. स्कूल परिसर के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी.
Comments
Leave Comments