इंदौर: मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के मकसद से इंदौर में गुरुवार से तीन दिवसीय ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हवाई अड्डे के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर पर होगा। इसका आयोजन मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) द्वारा किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022 का शुभारंभ 28 अप्रैल को होगा और उसके बाद क्रेता-विक्रेता की बैठक तथा ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने के विषय पर सेशन होंगे।
ऑटो शो के दूसरे दिन 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके अलावा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा संबोधन दिया जाएगा।
ऑटो शो-2022 के अंतिम दिवस 30 अप्रैल को रेसिलियंस एंड ग्रोथ ऑफ ऑटो एमएसएमई एंड स्टार्ट-अप इन पोस्ट कोविड-19 एरा विषय पर सेशन होगा।
Comments
Leave Comments