बद्दी (सोलन)। बद्दी की एक निजी कंपनी में काम करने वाले 50 वर्षीय कामगार का बायां हाथ मशीन में आने से बाजू कट गया। कंपनी में कामगार पिछले 10 साल से काम करता है। आरोप है कि कामगार का अभी तक न तो पीएफ कटता था और न ही ईएसआई। इससे कामगार को कोई मदद नहीं मिल पाई।
जानकारी अनुसार बिहार राज्य के दरभंगा जिले के जगियारी गांव के मुफ्त लाल (50) पिछले 10 साल से ट्रैक्टर के पार्ट बनानेे वाली कंपनी में मशीन चलता है। कामगार का हाथ मशीन में आ गया। उपचार के दौरान कामगार की बाजू काटनी पड़ी। उधर, भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि कामगार को उसका हक दिलाया जाएगा। अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कामगार दस साल से कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहा था लेकिन अभी तक ईएसआईसी और पीएफ नहीं कटता था। अब कामगार न तो दिहाड़ी लगा सकता है और न ही उसे कोई सहायता मिल सकती है।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि शिकायत आई है। बद्दी पुलिस जांच कर रही है। कामगार के बयान लेने के बाद कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया जाएगा।
Comments
Leave Comments