महोबा। जिला पंचायत में तैनात अपर मुख्य अधिकारी को अलियापुर टोल प्लाजा के तीन किलोमीटर आगे बदमाशों ने रोककर मारपीट कर दी और गले मेें पड़ी 30 ग्राम वजन की सोने की चेन लूट ले गए। पीड़ित ने कानपुर नगर के थाना सजेती में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लखनऊ निवासी रणमत सिंह का स्थानांतरण जिला पंचायत महोबा में अपर मुख्य अधिकारी के पद पर हुआ था। दो जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह मंगलवार की शाम अपनी कार से घरेलू सामान लेनेलखनऊ जा रहे थे। अलियापुर टोल क्रॉस करने के तीन किलोमीटर आगे तीन लोगों ने उनका वाहन यह कहकर रुकवाया कि उनकी गाड़ी बाइक में टक्कर मारकर आई है। वाहन रोकते हुए बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और सोने की चेन लूट ली।
अपर मुख्य अधिकारी ने आरोपियों का गाड़ी नंबर लिखने का प्रयास किया तो दोबारा मारपीट की और फरार हो गए। पीड़ित ने सजेती थाना पहुंच घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Leave Comments