logo

  • 28
    03:08 pm
  • 03:08 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

अब भी पहले जैसा कातिल कोरोना, नए केस 1 लाख से कम, मौतें 3400 से ज्यादा

भारत में कोरोना के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े डर बढ़ाने वाले हैं। बीते एक दिन में 91,702 नए केस मिले हैं, जबकि इसी अवधि में 3,403 मौतें हुई हैं। भले ही कोरोना के नए केस बीते 4 दिनों से 1 लाख से कम पर बने हुए हैं, लेकिन मौतों का यह आंकड़ा चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि जब कोरोना के नए केसों की संख्या तीन लाख के करीब थी, तब भी मौतों का आंकड़ा यही थी। इससे पता चलता है कि भले ही कोरोना का संक्रमण फैलने की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन उसकी मारक क्षमता काफी ज्यादा है।

हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए 11,21,671 रह गई है। पिछले एक दिन में ही सक्रिय मामलों में 46,281 की कमी देखने को मिली है। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या 1 लाख से कम दर्ज की गई है। अब तक कोरोना से देश में 2.77 करोड़ लोग उबर चुके हैं। पिछले एक दिन में ही 1,34,580 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यह आंकड़ा नए मिले केसों के डेढ़ गुना के करीब है। इसके अलावा लगातार 29वें दिन ऐसा है, जब नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम है।

 

मौतों के आंकड़ों से इतर देखें तो देश में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। रिकवरी रेट बढ़कर 94.93% हो गया है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 5.14 फीसदी ही रह गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.49 पर्सेंट रह गया है। यह लगातार 18 दिनों से 10 फीसदी से कम बना हुआ है। देश में तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन और कोरोना से निपटने के लिए पाबंदियों के चलते भी स्थिति बेहतर हुई है। अब तक देश में 24.6 करोड़ टीके लग चुके हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments