Bihar Liquor Ban बिहार में शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद सरकार सबसे बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत जेल में पहले से बंद शराबी भी छूटेंगे। उनके खिलाफ दर्ज केस भी खत्म कर दिया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में शराबबंदी संशोधन कानून का लाभ जेल में पहले से बंद शराबियों को भी मिलेगा। पहली बार शराब पीने के जुर्म में जेल में बंद अभियुक्त भी अब जेल से रिहा हो जाएंगे। जिन अभियुक्तों की 30 दिन की मियाद पूरी हो गई होगी वह तो जेल से बाहर आएंगे ही, इसके अलावा हाल में पकड़े गए शराबी जिनकी 30 दिन की मियाद पूरी नहीं हुई है वह भी दो हजार से पांच हजार तक का जुर्माना भरकर रिहा हो सकेंगे। यही नहीं, उनके ऊपर चल रहा केस भी बंद कर दिया जाएगा।
अदालतों में कम होंगे मुकदमे, जेलों में घटेगी भीड़
शराब पीने के मामले में जेल गए लोगों को अपना केस खत्म करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष समर्पण प्रपत्र दाखिल करना होगा। शराबबंदी संशोधन कानून की नियमावली में यह प्रविधान किया गया है। इस फैसले से राज्य की अदालतों पर मुकदमों का बोझ तो कम होगा ही, जेलों में भी भीड़ घटेगी। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि शराब पीने के आरोप में जेल में बंद पुराने आरोपित भी नई नियमावली के तहत जुर्माना देकर छूट सकेंगे। उनका केस भी बंद होगा।
नई नियमावली की गजट अधिसूचना हो गई जारी
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने मंगलवार को गजट अधिसूचना जारी कर दी है। शराबबंदी के लिए बने विशेष न्यायालय के द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारियों को शराबबंदी के लंबित मामलों का केस ट्रांसफर करते ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जुर्माना देकर वाहन-परिसर को करा सकेंगे मुक्त
शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पहले से जब्त किए गए वाहन या सील परिसर भी जुर्माना देकर मुक्त कराए जा सकेंगे। नए कानून के तहत इसका मौका भी दिया जाएगा। उस पर चल रहे केस को भी बंद कर दिया जाएगा। नई नियमावली के मुताबिक शराब के साथ जब्त वाहन के मामले में बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित वाहन के मूल्य का 50 प्रतिशत जुर्माना लेकर वाहन छोड़ दिया जाएगा। बीमाकृत मूल्य उपलब्ध नहीं होने पर जिला परिवहन पदाधिकारी से उसका मूल्य निर्धारित कराया जाएगा। वाहन का दावेदार नहीं होने पर जब्त होने वाली तिथि से 15 दिनों तक प्रतीक्षा करने के बाद अधिहरण व उसकी नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
15 दिन के अंदर देना होगा जुर्माना
शराब के मामले में सील किए गए परिसर को लेकर भी बड़ी राहत दी गई है। इसके तहत जिला प्रशासन उक्त परिसर के स्वामी से प्रपत्र पांच में आवेदन प्राप्त कर परिसर या उसके किसी भाग का जुर्माना लेकर छोड़ या सीलमुक्त कर सकेगा। जुर्माने की राशि किसी भी दशा में एक लाख रुपये से कम नहीं होगी। जब्ती या सीलबंदी के दो हफ्ते के अंदर जुर्माना राशि जमा नहीं होने पर नियमानुसार वाहन-परिसर के अधिहरण और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Leave Comments