Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अच्छी मजबूती आई है. सेंसेक्स में 450 अंकों के करीब तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 15800 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी तेजी देखने को मिली है. मेटल इंडेक्स भी 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. मेटल, आटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 433 अंकों की बढ़त रही है और यह 53,161 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 15832 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCL, TECHM, Wipro, Infosys, LT, BHARTIARTL और INDUSINDBK शामिल हैं.
आटो शेयरों में शानदार तेजी
कमोडिटी की कीमतों में नरमी से आटो शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत दिख रहा है. TATAMOTORS, BAJAJ-AUTO, MARUTI, ASHOKLEY, M&M, ESCORTS और TVSMOTOR में आधे फीसदी से 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
IT शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूत दिख रहा है. MINDTREE, COFORGE, LTI, HCLTECH, TECHM, INFY, WIPRO और TCS में 1.5 फीसदी से 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.11:39 (IST) 27 Jun 2022
Zomato का शेयर टूटा
फूड-डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 67 रुपये पर आ गया, जो शुक्रवार को 71 रुपये पर बंद हुआ है. Zomato ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी बोर्ड ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंक कॉमर्स (पूर्व में ग्रोफर्स इंडिया) के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस इस अधिग्रहण को पॉजिटिव माने रहे हैं.
Covid-19 Update India
देश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामले फिर 17 हजार के पार चल गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 17,073 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसके चलते 21 लोगों की मौत भी हुई है. एक दिनी मामलों में उछाल आया है. एक दिन पहले के मुकाबले 1844 संक्रमित मरीज अधिक आए हैं. नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केस 92,576 पहुंच गए हैं. दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा डरा रहे हैं.
Zomato News
फूड-डिलीवरी कंपनी Zomato ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि बोर्ड ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंक कॉमर्स (BCPL, पूर्व में ग्रोफर्स इंडिया) के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह 4,447.48 करोड़ रुपये में एक ऑल-स्टॉक डील है. यह अधिग्रहण 13,46,986.01 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर है.
Axis Bank News
Axis Bank ने कहा है कि रिजर्व बैंक ने अगस्त 2025 तक 3 साल की अवधि के लिए राजीव आनंद को डिप्टी एमडी के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. इस साल जनवरी में, Axis Bank ने आनंद को उप प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया था. 3 साल की अवधि 4 अगस्त 2022 से 3 अगस्त 2025 तक की होगी.
Welspun Corp ने लगभग 47,000 मीट्रिक टन के विभिन्न ऑर्डर प्राप्त किए हैं जो कि 600 करोड़ रुपये के हैं. इन आदेशों को भारत और अमेरिका से तेल और गैस और जल क्षेत्र में एग्जीक्यूट किया जाएगा. इनमें ऑस्ट्रेलिया में एक पाइपलाइन परियोजना के लिए ऑनशोर कोटेड पाइप और बेंड्स की आपूर्ति का ऑर्डर शामिल है.
Tata Power News
टाटा ग्रुप की बिजली कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने कहा कि उसने केरल के बैकवाटर में भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना 101.6 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) शुरू की है यह परियोजना केरल के कायमकुलम में 350 एकड़ के जल निकाय पर स्थापित है.
Federal Bank News
Federal Bank 30 जून को फंड रेजिंग पर विचार करने जा रहा है. बैंक ने कहा कि बोर्ड 30 जून को एक बैठक करेगा जिसमें सिक्योरिटीज को जारी कर फंड जुटाने के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. बोर्ड फंड जुटाने के प्रस्तावों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए एक आम बैठक बुलाने पर भी विचार करेगा.
NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 4 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network शामिल हैं.
FII और DII डाटा
बीते शुक्रवार यानी 24 जून के कारोबार में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 2353.77 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 2213.44 करोड़ रुपये का निवेश किया.
Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट आई है. यह इंटरनेशनल मार्केट में 113 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ल्ड यील्ड 3.14 फीसदी के लेवल पर है.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.06 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 1.05 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी और हैंगसेंग में 1.83 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड भी 1.91 फीसदी और कोस्पी 1.69 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में भी 0.66 फीसदी तेजी है.07:51 (IST) 27 Jun 2022
स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों के बढ़त पर बंद होने के बाद स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है. Dow फ्यूचर्स 75 अंक फिसला है. वहीं, S&P 500 में 0.2 फीसदी और Nasdaq 100 में 0.2 फीसदी गिरावट है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और Dow 823.32 अंक बढ़कर 31,500.68 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 3.06 फीसदी तेजी रही और यह 3,911.74 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 3.34 फीसदी बढ़कर 11,607.62 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में ओवरसोल्ड की स्थिति के बाद पिछले हफ्ते खरीदारी देखने को मिली.
Comments
Leave Comments