logo

  • 21
    10:34 pm
  • 10:34 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ऑटो

साहिबगंज में भीषण सड़क हादसा:हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें ऑटो सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं।रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर तलबड़िया के समीप एक हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस बल बरहरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। घटना के बारे में जानकारी ली। सभी घायल बरहेट के बताए जा रहे हैं, यह लोग ट्रेन पकड़ने सुबह-सुबह बरहरवा जा रहे थे।

दुर्घटना में घायल
दुर्घटना में घायल हुए लोगों में चालक कैलाश शाह 45 बरहेट, मंजू देवी 50 बरहेट, प्रणव अंकित 26 बरहेट, सचिता मंडल 45 बरहेट, प्रतिक कुमार मंडल 15 बरहेट, नाचन सोरेन 25 हिरणपुर, पीयूष पंडित 6 तिलभिट्टा पतना, योगेंद्र कुमार 54बरहेट, नवजीवन कुमार 28 बरहेट,इम्तियाज आलम 29 वर्ष काठीकुंड।

You can share this post!

Comments

Leave Comments