बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं बल्कि पापाराजी से भी काफी शालीन तरीके से मिलती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में जब मीडिया फोटोग्राफर्स से मिलीं तो न जाने किस बात पर उन्हें काफी हंसी आ रही थी। आलिया भट्ट का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा। लेकिन ट्रोल्स को आलिया भट्ट की हंसी पसंद नहीं आई और उन्होंने आलिया की हंसी को बनावटी और शो ऑफ वाली हंसी बताते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया।
हंसी के चलते ट्रोल हुईं आलिया भट्ट
पापाराजी विरल भयानी ने आलिया भट्ट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। विरल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'उसने पापाराजी को मैनेज करने में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रखा है।' वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया लेकिन कमेंट सेक्शन में लोग आलिया को ट्रोल करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, 'जबरदस्ती की हंसी।'
ट्रोल्स ने लगाई आलिया की क्लास
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसकी हंसी देखकर पता नहीं क्यों दुख होता है।' एक यूजर ने आलिया को ट्रोल करते हुए लिखा, 'एक बार इन्होंने दीपिका पादुकोण के बारे में कहा था कि कोई कैसे हर वक्त एयरपोर्ट पर हंसता हुआ और जुल्फें लहराया हुआ नजर आ सकता है। अब देखिए जरा वो खुद ऐसा ही करने की कितनी कोशिश कर रही है।'
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
ट्रोल्स ने जहां आलिया को उनकी हंसी के लिए ट्रोल किया है वहीं ढेरों यूजर्स ने आलिया भट्ट की तारीफों के पुल बांधे हैं। फैंस को आलिया की ये हंसी काफी क्यूट लगी है और लोग कमेंट सेक्शन में फायर और हर्ट इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी।
Comments
Leave Comments